बाप मरे या माई , पहले लेखपाल की ऊपरी कमाई

प्रतापगढ

प्रतापगढ जनपद का है यह मामला जहा पर वरासत प्रकरण में डीएम डॉ. नितिन बंसल की कार्यवाही के बाद भी आदत से बाज नहीं आ रहे चर्चित लेखपाल ।
लेखपाल का घूस मांगते आडियो वायरल !

 

पीड़ित से फोन पर बोले लेखपाल अपनी पत्नी के साथ वसीयत नामा लेकर सीधे मेरे घर आना ,घर का पता नोट कर लो ।
लेखपाल खुद को नौबस्ता राजगढ़ का निवासी बता रहा हैं ।
बोला घूंसखोर लेखपाल जितनी जल्दी मेरे पास आओगे उतना बेहतर होगा !

जल्दी आओगे तो बच जाएगी जमीन ।
60 से 70 हजार रुपये की खुलेआम कर रहा डिमांड !

बोला लेखपाल डेढ़ बीघे जमीन की होगी वसीयत मामूली थोड़ी है !
खुद को होशियार समझने वाला लेखपाल पीड़ित को सावधानी की दे रहा हिदायत ।
सदर तहसील के चर्चित लेखपाल राजकुमार पटेल का बताया जा रहा है आडियो।

Leave a Comment