बैंड बाजे के साथ दी गई पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

प्रतापगढ

प्रतापगढ जनपद के पट्टी तहसील मे स्थित शहीद स्थल रूर में जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में दो साल पहले 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानो को बैंड बाजे के साथ श्रधांजलि दी गई।
पट्टी थाने से पहुंचे एसआई धर्मेंद्र सिंह ने राजकीय सम्मान के साथ बैंड बाजे के साथ श्रधांजलि अर्पित किया।
एसआई धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है।
उन बहादुर सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी भारत राष्ट्र की सेवा और उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

हम उनके परिवारों के साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पट्टी डीपी सिंह और तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता पट्टी भी मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी पट्टी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुलवामा के आतंकी हमले में देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले सेना के अमर वीर जवानों की शहादत को सादर नमन करता हूँ।
इस अवसर पर दिनेश सिंह, सुरेश यादव दिनेश तिवारी, वंश बहादुर सिंह, शिव प्रसाद गुप्ता,अवध नारायण यादव, राम प्रकाश पांडेय सहित दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment