भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है यह चुनाव उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,पंजाब, मणिपुर और गोवा में होना है मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र ने बताया कोविड को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार चुनाव में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और मतदान केंद्रों में दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की जाएगी और साथ ही यदि कोई व्यक्ति कोविड पॉजिटिव है तो वह भी अपनी मताधिकार का प्रयोग कर सकता है उसके लिए अलग व्यवस्था होगी आचार संहिता लगने के साथ ही पार्टियों को कोविड-19 नए नियमों को भी मानना पड़ेगा सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक की प्रचार कर सकेंगे रात्रि में कोई भी प्रचार नहीं होगा डोर टू डोर प्रचार में 5 व्यक्ति को छूट होगी वह भी मास्क के साथ/
2022 विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होगा जबकि पंजाब उत्तराखंड और गोवा का चुनाव एक ही फेज में है सुल्तानपुर में चुनाव पांचवें चरण में 27 फरवरी को होगा आचार संहिता लगते ही राजनीतिक होल्डिंग उतारने के लिए आदेश हुआ जारी
क्रिमिनल केस वाले प्रत्याशी को प्रचार के दौरान तीन बार अपने ऊपर पेंडिंग मामलों को समाचार पत्रों में पब्लिक कराना होगा पार्टी को भी बताना होगा कि पेंडिंग क्रिमिनल केस प्रत्याशी को क्यों टिकट दिया
उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव जिलेवार की लिस्ट
पहला चरण- 10 फरवरी 2022
उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर चुनाव होंगे.