भारत संविधान दिवस पर संपन्न हुई बैठक

बाँगरमऊ (सं.सू)

उन्नाव:भारत मे संविधान दिवस दिनांक 26 नवम्बर 2020 के अवसर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के सम्बन्ध मे जारी एडवाइजरीनिर्देशों का अनुपालन किये जाने हेतु नगर पालिका परिषद बांगरमऊ कार्यालय के सभागार मे प्रस्तावित कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे श्री पंकज कुमार पटेल, अवर अभियन्ता, श्रीमती प्रियंका कटियार जलकल अभियन्ता, श्री शिवलाल सिंह प्रधान लिपिक द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के सम्बन्ध मे शासन/प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किये जाने हेतु विशेष बल दिया गया इसके अतिरिक्त प्रत्येक स्थान एवं परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित कराने हेतु सफाई से सम्बन्धित कार्यक्रम का सहयोग प्रदान किये जाने हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम मे वरिष्ठ लिपिक राजकुमार देव, लिपिक रविंद्र कुमार सफाई नायक मुकेश, सुनील कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर अनूप कुमार, नदीम आलम, प्रिया गुप्ता, केतन व शरफुद्दीन कर एवं राजस्व मोहर्रिर सहित समस्त कर समाहर्ता व अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment