आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी प्रतापगढ व उप आबकारी आयुक्त प्रयागराज प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ व जिला आबकारी अधिकारी, प्रतापगढ़ के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 14.10.2021 को रात्रि में मुखबीर खास की सूचना पर *कुण्डा तहसील के हथिगवां थाना क्षेत्र के पुरनेमऊ चौराहे पर बिरयानी दुकान के पीछे जमीन में छुपा कर* रखी गयी अवैध शराब बरामद की गई।
बरामदगी का विवरण निम्न है:-
1. विभिन्न ब्रांडों की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व अरुणाचल प्रदेश में विक्री हेतु अनुमन्य 73 बोतल 127 अद्धा व 7 पौवा विदेशी मदिरा।
2. 1570 पौवा देशी शराब।
3. 746 केन बीयर टूबर्ग व किंगफ़िशर ब्रांड, केवल हरियाणा में विक्री हेतु अनुमन्य।
दौरान कार्यवाही 1 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया जिससे पूंछ तांछ कर अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थलों पर दबिश दी गयी।
उक्त के संबंध में थाना हथिगवां में अभियोग पंजीकरण की कार्यावाही की जा रही है।
कार्यवाही में शामिल टीम:-
आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-03 (कुण्डा) व स्थानीय थाना स्टाफ।