मंगेतर के प्यार से ठीक हो गया कैंसर,कहा वो मुझे छोड़ सकती थी

नई दिल्ली

नई दिल्ली से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

कैंसर एक ऐसी भयानक बमारी हैं| जो इंसान की जिंदगी छीन लेती हैं| ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो कैंसर जैसी भयानक बिमारी को मात दे पाते हैं|

जिस खबर के बारे में मैं आप से बताने जा रहा हूँ उस शख्स ने कैंसर को मात दे दिया वो भी अपने पार्टनर के बेशुमार प्यार की बदौलत| जी हाँ प्रसंग नाम के एक व्यक्ति ने एक वैवाहिक वेबसाइट पर वाचिका नाम की लड़की से मिलने वैवाहिक जीवन शुरू करना चाहते थे|

दोनों ने जल्द ही सगाई कर ली और अपने जीवन की आगे की योजना बनाने लगे| लेकिन उन्हें क्या पता था की उनकी जिंदगी एक अलग मोड़ लेने वाली हैं| सगाई के तुंरत बाद नवंबर 2021 में प्रसंग को कैंसर हो गया|

इससे उसका जीवन अस्त व्यस्त हो गया| प्रसंग ने कहा की जब मेरे पिता ने मेरे बारे में वाचिका को बताया तो वह मुझे छोड़ के जा सकती थी| लेकिन उसने मुझे नहीं छोड़ा| कैंसर की मरीज की मदद करना आसान नहीं हैं|

लेकिन उसने मेरी ताकत बनना चुना और मेरे साथ खड़ी रही| प्रसंग कहते हैं की कैंसर के इलाज से गुजरना एक बुरा सपना था| इस बिमारी से उनका 22 किलो वजन कम हो गया| मैं लगभग कई बार हार मान ली लेकिन मेरी मंगेतर और मेरे माता पिता मुझे आगे बढ़ने का हौसला दिया|

और आखिरकार 2022 में उन्होंने अपने परिवार के प्यार और सपोर्ट से कैंसर को मात दे दी| आज प्रसंग ने वाचिका से ख़ुशी ख़ुशी शादी कर ली हैं| मेरे जीवन का प्यार वास्तव में मेरे साथ जो बिमारी में और स्वास्थ्य में मेरे साथ खड़ा था|

Leave a Comment