महिला अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने लगाया डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप।

 वाराणसी

शोएब की रिपोर्ट वाराणसी/बी न्यूज

वाराणसी। कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय के महिला अस्पताल में गुरुवार को एक नवजात की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया।

पत्रकारों ने शुक्रवार को महसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर अस्पताल का कार्य बंद करवा कर प्रदर्शन किया

 

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से शिशु की मौत हुई है। परिजनों ने आरोपी डॉक्टर पर एफआईआर की मांग की है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया।

जानकारी के अनुसार, 23 तारीख को नदेसर निवासी रविशंकर कन्नौजिया की पत्नी संगीता की डिलवरी कबीरचौरा महिला अस्पताल में हुई थी। डिलीवरी के बाद बच्चे की तबियत ठीक नहीं थी, आज ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पैसे न देने पर डॉक्टरों ने जानबूझकर ऐसी लापरवाही की है।
मौके पर पहुंचे एसीपी कोतवाली ने बताया कि परिजनों ने संबंधित आरोपित डॉक्टर के खिलाफ FIR की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर को बच्चे की हालत बताने के बाद भी नजरअंदाज किया गया।

इस संबंध में सीआईसी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।एसीपी ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एप्लीकेशन को सीएमओ को फारवर्ड किया जाएगा, जिसके बाद टीम गठित होगी।

नदी के किनारे मिली युवक की लाश परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

 

जांच में अगर कोई डॉक्टर या अस्पताल कर्मी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।संगीता के भाई अजय ने बताया कि दोपहर बाद बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो हम लोगों ने डॉक्टर से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि बच्चा स्वस्थ है इसे मां का दूध पिलाइये।

महाराष्ट्र से चंदौली पहुंचा डॉक्टर के पुत्र का शव, कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से हुई थी मौत।

 

आधे ही घंटे बाद पता चला कि बच्चा नहीं रहा।परिजनों का आरोप है कि यदि डॉक्टर ने समय पर इलाज किया होता तो बच्चा बच जाता। परिजनों ने संबंधित डॉक्टर को सस्पेंड करने की मांग की है।

Leave a Comment