सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के दिशा निर्देश एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी को फरार आरोपियो एवं स्थायी वारंटियो के खिलाफ कार्यवाही में सफलता मिली है। मोरवा पुलिस ने मारपीट के प्रकरण में फरार स्थायी वारंटी को बरगवां से किया गिरफ्तार है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी को सूचना मिली थी की प्रकरण क्रमांक 1512/15 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि के आरोपी स्थायी वारंटी सुन्दरलाल उर्फ सुन्दर पिता चित्रसेन जायसवाल निवासी खरकटा थाना बरगवां अपने घर खरकटा आया हुआ है। तत्काल थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा एक टीम गठित कर बरगवां रवाना किया गया। जिसपर स्थायी वारंटी के गांगी बाजार में होने की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।