चंदौली
शोएब की रिपोर्ट चन्दौली/बी न्यूज़
चंदौली:जिला के चकिया विकास खंड अंतर्गत महादेवपुर कलां ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय प्रेमापुर और प्राथमिक विद्यालय महादेवपुर कलां में मिड डे मील का संचालन पिछले 10 दिनों से बंद होने के चलते हड़कंप मच गया है।
मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बनाए जाने वाले मिड डे मिल के बंद होने से छात्रों को भूखे पेट शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं स्कूलों में मिड डे मील ना बनाए जाने से अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय प्रेमापुर और प्राथमिक विद्यालय महादेवपुर कलां में मिड डे मील का संचालन ग्राम शिक्षा निधि के अंतर्गत ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक के संयुक्त खाते से होता है।
प्रधान की अनुपलब्धता के कारण दोनों विद्यालयों में मिड डे मील नहीं बन रहा है। जिससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है।इस बाबत पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय ने कहा कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में है।
मिड डे मील बंद होने के प्रकरण की जांच करा कर सोमवार से मिड डे मील का संचालन आरंभ करने की कार्रवाई की जाएगी।