विभिन्न कम्पनियों की 385 बोरी अवैध मिलावटी सीमेंट बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्री सुभाष कुमार यादव मय हमराह व स्वाट टीम प्रतापगढ़ को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र मानिकपुर के जाखामई में शौकत अली द्वारा अपने लड़के शेबू उर्फ शाबिर व कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने ही घर में मिट्टी व राख को मिलाकर नकली सीमेन्ट तैयार की जाती है। इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र मानिकपुर के जाखामई में शौकत अली के घर पर दबिश दी गई तो वहां से 01 अभियुक्त शेबू उर्फ शाबिर को गिरफ्तार किया गया जबकि शौकत अली मौके से फरार हो गया। मौके से गिरफ्तार अभियुक्तं की निशानदेही पर 26 बोरी अल्ट्राटेक सीमेन्ट, 14 बोरी परफेक्ट प्लस सीमेन्ट, 345 बोरी अधभरी अवैध मिलावटी सीमेन्ट तथा सीमेन्ट मिलावट में प्रयोग किये जाने वाले एक अदद टीन का चोंगा व एक अदद सीमेन्ट छानने वाली जाली आदि बरामद किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
01 मु0अ0सं0 84/21 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि व 135 व्यापार और माल चिन्ह अधिनियम।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. शेबू उर्फ शाबिर पुत्र शौकत अली नि0 जाखामई थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।
फरार/प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरण-
01. शौकत अली पुत्र स्व0 अहमद अली नि0 जाखामई थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।
02. इम्तियाज पुत्र मो0 इस्माइल नि0 बछरौली थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
03. मुन्ना नाई पुत्र नईम नि0 बछरौली थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
04. पिन्टू नाई पुत्र अज्ञात नि0 पुराना कुण्डा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी-
01. 385 बोरी भरी/अधभरी अवैध मिलावटी सीमेन्ट (विभिन्न कम्पनियों की)।
02. सीमेन्ट मिलावट में प्रयोग किये जाने वाले एक अदद टीन का चोंगा व एक अदद सीमेन्ट छानने वाली जाली।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त शेबू उर्फ शाबिर ने पूछताछ में बताया कि मौके से जो फरार हो गया उनका नाम शौकत अली है, जो कि मेरे पिता है। मै, मेरे पिता व इम्तियाज पुत्र मो0 इस्माइल, मुन्ना नाई पुत्र नईम, पिन्टू नाई पुत्र अज्ञात के द्वारा अपने लाभ हेतु सीमेन्ट में राख व मिट्टी मिलाकर विभिन्न कम्पनियों की प्रिन्टेड बोरियों में चोंगा से भरकर नकली व मिलावटी सीमेन्ट तैयार कर बेंच दी जाती है। हमने काफी माल तैयार कर लिया था जिसे हम लोग बेंचने वाले थे कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिए गये।
पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष कुमार यादव, व0उ0नि0 श्री नन्हेलाल यादव, आरक्षी आशीष कुमार, आरक्षी प्रवीन कुमार रावत, आरक्षी वीरपाल, आरक्षी दीपक राजभर, म0आरक्षी टीनू व म0आरक्षी शबनम चौहान थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।
स्वाट टीम के मु0आरक्षी तहसीलदार तिवारी, मु0आरक्षी पंकज दुबे, आरक्षी राजेन्द्र, आरक्षी अरविन्द दुबे व आरक्षी जागीर सिंह स्वाट टीम प्रतापगढ़।