खबर यूपी के अमेठी के हैं जहां एसपी अमेठी दिनेश सिंह द्वारा मोहनगंज थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
थाना परिसर, कार्यालय, सभागार, अभिलेख मेस, बैरिक, महिला हेल्प डेस्क का आज का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक थाना मोहनगंज व उपस्थित अधिकारी कर्मचारी गण को अपराध नियंत्रण एवं लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय पर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए प्रभारी निरीक्षक को उसे सुधारने का निर्देश दिया।
एसपी दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि थोड़ी बहुत ही कमियां दिखीं जिन्हें जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया।
अभी तक 87 विवेचना लंबित हैं जिन्हें शीघ्र ही गुणवत्ता पूर्वक निस्तारित करने का आदेश दिया गया है।
पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी ऐसी व्यवस्था होगी कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। हम ऐसे लोगों को चिन्हित करने का प्रयास करेंगे जो समाज में शांति भंग करने की कोशिश करते हैं।
हम शस्त्र लाइसेंस की भी जांच करेंगे और ऐसे लोगों पर पूरी तरह से लगाम लगाएंगे जो अवैध व्यापार या किसी भी तरह के अवैध कार्यों में लिप्त हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेंगे।
उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा के अनुकूल नारी शक्ति सुरक्षा व स्वावलंबन सम्मान अभियान के तहत महिला पुलिस चौकी व हेल्पडेस्क का कोतवाली में निर्माण किया गया है जिसका 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर उद्घाटन किया जाएगा।