यातायात माह के 23वें दिन यातायात पुलिस का स्नेही रवैया

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुशार चला सघन चेंकिग अभियान

आज यातायात माह के 23 वे दिन पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी जी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे व क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात गौरव कुमार त्रिपाठी जी के कुशल निर्देशन में यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार द्वारा यातायात पुलिस की समस्त टीम के साथ शहर के हरदोई ओवरब्रिज तिराहा आईवीपी चौराहा बड़ा चौराहा छोटा चौराहा अचलगंज तिराहा व गदन खेड़ा बाईपास आदि स्थानों पर बिना नंबर प्लेट त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट एवं गलत नंबर प्लेट लगाकर शहर में संचालित ई-रिक्शा के विरुद्ध कारवाही की गई। चेकिंग के दौरान 104 ई-रिक्शा को गलत पाया गया। सभी ई-रिक्शा को यातायात कार्यालय में खड़ा करा कर चालकों को प्रभारी यातायात प्रदीप कुमार द्वारा भविष्य के लिए सख्त हिदायत देते हुए मौके पर ही नंबर प्लेट पर सही नंबर डलवा कर वाहन चालकों के सुपुर्द किया गया। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार ने ई.रिक्शा चालकों से स्पष्ट कहा कि कोविड19 के निर्धारित मानकों के अनुरूप ही मास्क का प्रयोग करते हुए यात्रियों को भी मास्क लगाकर आवागमन के लिए प्रेरित करें।यातायात कार्यालय मे आये हुए ई.रिक्शा स्वामियों से उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि भविष्य मे यदि उनका वाहन किसी नाबालिग चालक के हाँथों मे या मानक के विरुद्ध पाया गया तो वाहन सीज़िंग की कार्यवाही होगी। यातायात नियमों के जागरूकता के क्रम में सनडीसन स्कूल के छात्रों द्वारा नाटक प्रस्तुत कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।

Leave a Comment