आज दिनांक 30.11.2020 को यातायात माह नवंबर 2020 के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी जी व विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर /यातायात गौरव कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में यातायात कार्यालय परिसर में यातायात माह का समापन कार्यक्रम किया गया ।
जिसमें शहर के पैट्रीयाट इंटर कॉलेज ,सन डी सन इंटर कॉलेज, जगन्नाथ शाह इंटर कॉलेज एवं अन्य विद्यालयों के प्रबंधकों को यातायात माह में यातायात पुलिस का विशेष सहयोग प्रदान करने एवं बच्चों को कला निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं एवं यातायात पुलिस के उत्कृष्ट कर्मी का अवार्ड हेड कांस्टेबल रामजी सिंह, आरक्षी सतपाल को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट करके पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी द्वारा सम्मानित किया गया यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति प्रत्येक दिन जागरूकता अभियान चलाए गए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कुल 6899 वाहनों का ई चालान करके 1437000 वसूला गया।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में शहर के डॉ आशीष श्रीवास्तव, गोविंद गुप्ता, अजीत पाल सिंह, राजेश अवस्थी ,डॉ शशि रंजन ,डॉक्टर एस के पाण्डेय, प्रभा यादव ,केके मिश्रा, पत्रकार बंधुओं में, श्रीमती कुमकुम कुमारी पत्रकार, पत्रकार अनुराग त्रिवेदी, अभय कुमार दीक्षित, पिंकू सिंह, महेंद्र राज शुक्ला,शुभम निगम, विकास जायसवाल, राजेश शर्मा, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीष सिंह सेंगर व डॉक्टर रचना सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व गणमान्य व्यक्तियों का प्रभारी यातायात प्रदीप कुमार द्वारा आभार प्रकट किया गया ।
उन्नाव से ब्यूरो महेंद्र राज शुक्ला