युवक के सिर पर से निकल गयी बस उड़ गए परखच्चे |

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश से आर.के. अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज

  • भीषण सड़क हादसा युवक की दर्दनाक मौत  |
  • युवक के सि-र पर से नि-कल गयी बस उड़ गए पर-ख-च्चे |

दमोह जिले की पटेरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत फतेहपुर की बिलगुवां गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया बताया जा रहा है कि युवक मोटरसाइकिल से सड़क किनारे चला जा रहा था | उसी वक्त एक तेज रफ्तार बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और जिससे युवक के सिर के ऊपर से बस का पहिया निकलने से सिर के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही युवक की मौत हो गई देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई |

पटेरा थाना प्रभारी अन्य बल ने पहुंच कर मानवता दिखाई । पंचनामा कार्यवाही कर शव परीक्षण के लिए भेजा और पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Leave a Comment