उन्नाव
उन्नाव/ब्यूरो महेंद्र राज शुक्ल
यू तो हमारे प्रदेश के आला मुखिया समय समय पर आम जनमानस व लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार वर्ग के संरक्षण व संवर्धन के बड़े बड़े वादे करते हैं पर वास्तविक्ता ठीक उसके विपरीत है।
https://benews.in/madhya-pradesh/10780/
ताजा मामला जनपद के बीघापुर थाने की लाल कुआं चौकी का है।बताते चलें कि बीते वर्ष 2021 के अक्टूबर माह की 28 तारीख़ को एक समाचार समूह के छाया चित्रकार का ई.वाहन चालान पुलिस ने सिर्फ इस बात पर कर दिया था कि सड़क पर कर ईंधन लेने जाते वक्त चित्रकार ने अपना हेलमेट उतार कर हाँथ मे ले लिया था।
चित्रकार द्वारा इस बात का हवाला दिऐ जाने पर भी कि वो जलमग्न क्षेत्र का दौर कर आ रहे हैं और उनकी रीढ़ की हड्डी की शल्य क्रिया भी हो चुकी है मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा एक न सुनी गई और यह कहते हुऐ चालान कर दिया गया कि शाशनादेश के अनुशार उन्हें भी लक्ष्य पूरा करना है।
तत्कालीन थानाध्यक्ष महोदय से दूरभाषिक संपर्क पर उन्होंने निदान का आश्वासन भी दिया था पर बाद मे इस प्रकरण़ को ठंढे बस्ते मे डाल दिया गया।
https://benews.in/city-and-states/uttar-pradesh/pratapgarh/7931/