रकम वापस मांगने पर युवक पर किया जानलेवा हमला

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बनी तेरहमील। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भाटी गांव के एक युवक को उधार दी गई अपनी रकम वापस मांगना काफी महंगा पड़ गया।

रकम वापस मांगने पर आरोपितों ने मिलकर युवक को जमकर पीटा। जिससे वह बेहोश हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों पर गैर इरादतन हत्या, व मारपीट, बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है ।

पट्टी के जलील अहमद ने बताया कि उसके भाई ने नेवादा गांव की रहने वाली एक महिला को कुछ रकम उधार दी थी।

निमंत्रण से वापस आ रहे युवक की कथित मौत का पुलिस ने किया 24 घंटे में पर्दाफाश

 

सोमवार को रुपये वापस मांगने पर महिला ने उसके भाई को नेवादा गांव में बुलाया और वहां पर महिला ने अपने पति सोनू के साथ मिलकर उसके भाई को लाठी-डंडे से पीटा। जिससे वह बेहोश हो गया।

किसी तरह लोगों के बीच बचाव करने पर वहां से भागकर घायल युवक घर पहुंचा। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दों लोगों को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

दुकान बंद कर वापस जा रहे युवक पर बदमाशो ने किया चाकू से हमला

 

प्रतापगढ़ जनपद से दुर्गेश तिवारी की रिपोर्ट बी न्यूज़

Leave a Comment