नई दिल्ली
नई दिल्ली से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की उस याचिका पर फ़रवरी में सुनवाई करने वाली हैं| इसमें राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोसित करने की मांग भी की जा चुकी हैं|
कोर्ट ने इस बारे में बोला हैं कि वह फ़रवरी के दूसरे हफ्ते में सुनवाई कर सकती हैं| चीफ जस्टिस डी.वाई.चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने इस बारे में बोला हैं कि इस मामले में तत्काल सुनवाई नहीं की जा सकती हैं|
क्योंकि फिलहाल संविधान पीठ ने सुनवाई भी जारी कर दी हैं| मिली खबर के अनुसार आप को बतादें कि कल इस बारे में बीजेपी नेता स्वामी ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल ने इस मामले में जवाब देने की प्रतिबद्धता जताई हैं| और कैबिनेट सचिव को इस पर समन जारी जरूर किया जाना चाहिए|
उन्होंने बोला हैं कि एसजी तुषार मेहता ने 12 दिसंबर तक जवाबी एफिडेविट फ़ाइल करने की बात भी बोली थी| लेकिन जवाब अब तक दाखिल नहीं किया गया हैं| पहले कहा गया था सरकार का जवाब तैयार हैं|
आप को बतादें की स्वामी की इन दलीलों पर मेहता ने इस बारे में बोला हैं कि इस मांग पर चर्चा जारी हैं और सरकार विचार कर रही हैं| उन्होंने कोर्ट से कहा कि मामले में फ़रवरी के पहले सप्ताह में सुनवाई की जाए|