सुल्तानपुर
सुल्तानपुर जिले के थाना बंधुआ कला अंतर्गत रायापुर अलीगंज बाजार के नेशनल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट इंटरमीडिएट कॉलेज में आज विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
भाजपा नेता ओमप्रकाश पांडेय के द्वारा अलीगंज पी एस सी को लिया गोद
जिसके मुख्य अतिथि विधि विशेषज्ञ शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, व,साथ में श्रीमती डॉ मृदुला राय प्रभारी अध्य्क्ष स्थाई लोक अदालत रहे। साथ में हरीराम सरोज,लिपिक जिला विधि प्राधिकरण सुलतानपुर मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में शशि कुमार ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित किया और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलापों एवं भरण-पोषण संबंधी कानून एवं अन्य विधिक योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन किया जा सकता है।
श्रीमती ड्रा मृदुला राय ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोई भी व्यक्ति कानूनी जानकारी के अभाव में न्याय पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए।
महिलाएं व 18 वर्ष तक के नव युवक, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के व्यक्ति, विभिन्न प्रकार की आपदा, जातीय हिंसा, बाढ़, भूकंप, पीड़ित व्यक्ति व कारागार में निरुद्ध व्यक्ति, मानसिक रूप से अक्षम या दिव्यांग व्यक्ति जिनकी आय तीन लाख रुपये से कम है, वे प्राधिकरण के जरिये निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते है।
हरिराम सरोज ने कहा कि शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया गया है। सरकार ने 06 से 14 वर्ष तक के बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा का अधिकार दिया है।
अपर सिविल जज कनिष्ठ प्रभाग नेगी चौधरी ने आग्रह किया कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। पुत्र-पुत्री में कोई भेदभाव न करें।
आज जो घटनाएं हो रही हैं, उसके दोषी हम सभी हैं। राजस्व निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने तहसील से संबंधित व शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश शर्मा ने सूचना का अधिकार अधिनियम, सरकार द्वारा जारी निशुल्क हेल्प लाइन नंबर, विधिक सेवा मोबाइल एप, पर्यावरण संरक्षण, मानवाधिकार संरक्षण उपभोक्ता संरक्षण, सड़क दुर्घटना तथा भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अभिभावक आयोजन कर्ता नेशनल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधक तथा संस्थापक मोहम्मद आरिफ खान ने विधि विशेषज्ञों का आभार जताते हुए,कहा की गांव आज भी अति पिछड़ा होने के चलते बहुत सारे कानूनों की जानकारी लोगों को नहीं हो पाती है। जिले से आए सभी वरिष्ठ कानून विशेषज्ञों के द्वारा स्कूल में अभिभावकों व छात्र छात्राओं को विधिक आयोजनों में जानकारी साझा करने से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा,। स्कूल प्रबंधक ने अभिभावकों छात्राओं के साथ जिले से आए टीम के समस्त सम्मानित कानून विशेषज्ञों का आभार जताया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्री निशार अहमद, पूर्व प्रधान वारिस अली, प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार तिवारी, एवं समाजसेवी मोहम्मद गफ्फार खान ,मोहम्मद गिजाल खान ,मोहम्मद बिलाल खान ,मतीन खान ,सईद अहमद अवैसी नूर ,शैलेश मिश्रा,प्रदीप सिंह ,लाल प्रताप शर्मा आदि नेशनल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट इंटरमीडिएट कॉलेज हजारों बच्चे अभिभावक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।