चंदौली
चंदौली से शोएब की रिपोर्ट बी न्यूज़
चंदौली : रेल टिकटों की दलाली रोकने के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को रेलवे पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त चेकिंग कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से पुलिस को 11085 रुपये मूल्य का 5 आरक्षित रेल टिकट बरामद हुए। रेलवे पुलिस को यह छापेमारी चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउन्टर के समीप से की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को चंदौली मझवार स्टेशन के आरक्षण काउन्टर पर रेलवे पुलिस निगरानी कर रही थी।
इसी दौरान एक व्यक्ति वहाँ टिकट लेने पहुँचा जिस पर शक होने पर पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की। जिस पर उसने बताया कि उसका नाम राकेश गौतम है और वह सैयदराजा के छतेम गांव का निवासी है । वह चंदौली मझवार स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउन्टर पर कान्टैक्ट बेस पर टिकट काटता है।
उसके पास से 2220 रुपये मूल्य का एक टिकट मिला और दो भरा आरक्षण मांग पत्र भी मिला।जिस बारे में कड़ाई से पूछने पर उसने बताया कि उसने यह टिकट गौरव साव निवासी सकलडीहा के कहने पर बनवाया।
जिसके बाद टीम गौरव का इंतजार करने लगी और उसके स्टेशन पहुंचते ही राकेश के इशारे पर उसे भी धर दबोचा। पुलिस को गौरव के पास से चार आरक्षित टिकट बरामद हुए।
इस बारे में और जानकारी देते हुए आरपीएफ मानस नगर प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।