लखनऊ में गैंगवार मे एक और ढेर

(सं.सू)
बाहुबली मुख्तार अंसारी का एक और गुर्गा गैंगवार में हुआ ढेर।विकाश खंड में गैंगवार के दौरान मऊ के मोहम्मदाबाद से ब्लाक प्रमुख पति अजीत सिंह की हत्या।
विकास नगर में पुष्पजीत, बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी और गोमती नगर में तारिक की हत्या के बाद विभूति खंड में एक और हत्या। मुख्तार अंसारी के करीबी अजीत सिंह की गोलियों से भूनकर की गई हत्या
  • लखनऊ में पत्रकार की हत्या पर पत्नी बोली, अगर दो दिन में न गिरफ्तार हुए मुजरिम तो डीएम ऑफिस के सामने करूंगी आत्महत्या
  • राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होगा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे

अजीत सिंह की आजमगढ़ के एक बाहुबली से पुरानी अदावत थी।

विभूति खंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर अजीत सिंह की गोली मारकर की गई हत्या।
उल्लेखनीय है कि पुष्पजीत
प्रतीक चित्र हत्याकांड तारिक हत्या कांड की गुत्थी अभी भी अनसुलझी है।

Leave a Comment