विधायक के गनर को लूटने वाले अपराधी का स्केच जारी, चस्पा किए जा रहे हैं पोस्टर

चन्दौली

शोएब की रिपोर्ट चन्दौली/बी न्यूज़

चन्दौली:उत्तर प्रदेश के चर्चित विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भतीजे और मोहम्मदाबाद के विधायक सुएब मनु अंसारी के गनर राकेश कुमार की चाकू मारकर कार्बाइन लूटे जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी का स्केच जारी करते हुए आसपास के थानों पर उसका पोस्टर चस्पा कर दिया है।

आपको याद होगा कि 27 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में बदमाशों ने विधायक के गनर पर चाकुओं से हमला करते हुए उसे घायल कर दिया था और उसकी कारबाइन लूट ली थी।

तब से पुलिस आरोपियों की तलाश में तमाम तरह की गतिविधियां कर रही हैं, लेकिन पुलिस बदमाशों तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाई है। अब पुलिस नेउनको पकड़ने के लिए जानकारियों के आधार पर उनका स्क्रैच बनाया है और उसे जारी कर दिया है।

यह घटना 27 अक्टूबर 2022 की है जब राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस  के दिव्यांग कोच में सवार विधायक शोएब अंसारी के गनर राकेश कुमार को सुल्तानपुर के समीप कुछ बदमाशों ने चाकुओं से हमला करके घायल किया था और सुल्तानपुर स्टेशन पर वह कारबाइन लेकर फरार हो गए थे।

घायल गनर की स्थिति को देखकर बोगी में सवार यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद घायल गनर को अस्पताल पहुंचा कर इलाज कराया गया।

बाद में इलाज के दौरान गनर की मौत हो गई। वह गनर प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के नाहरपुर बरौत गांव का निवासी बताया जाता है।

तब से जीआरपी सहित कई थानों की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी का इसके पोस्टर जारी किया गया है।

इसे चंदौली जिले के साथ-साथ आसपास के जिले के थाने और जीआरपी थानों पर भेजा गया है।

Leave a Comment