चन्दौली
शोएब की रिपोर्ट चंदौली/बी न्यूज़
डीडीयू नगर(जनवार्ता)। सहारा और पल्स जैसे कंपनियो में निवेश करने वाले प्रदेश के गरीब व मध्यमवर्गीय लोगों को सूचीबद्ध कर तत्काल उनको पैसा दिलाने की माँग को लेकर कांग्रेसजनो द्वारा धरना प्रदर्शन कर बिलारीडीह मुगलसराय तहसील पर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन तहसीलदार मुग़लसराय को सौंपा गया।
भारतीय किसान यूनियन का अनावरत धरना प्रदर्शन आज 37 वे दिन भी रहा जारी
इस मौक़े पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि सहारा, पीएसीएल में फंसे गांव – गरीब के रूपये पर भाजपा सरकार चुप क्यों है? जनता जवाब चाहती है, अपने मेहनताने का, खून – पसीने की कमाई का। भाजपा सरकार गरीबों का पैसा हड़पने वाली इन कंपनियों को संरक्षण क्यों दे रही है? भाजपा उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में हार का मुंह सामने देखकर अब ऐसे हथकंडे अपनाने लगी है।
जिससे न तो प्रधानमंत्री जी व मुख्यमन्त्री जी के पद की शोभा बढ़ती है और न ही हमारे प्रजातंत्र की। ब्लाक अध्यक्ष परमानंद पटेल ने कहा कि मोदी है तो महंगाई है। मोदी सरकार ही महंगाई है। मोदी और महंगाई दोनों देश के लिए हानिकारक हैं।₹71 प्रति लीटर का पेट्रोल और ₹56 प्रति लीटर का डीज़ल 100 रु. पार कर दिया। ₹400 का खाना बनाने की गैस का सिलेंडर ₹1000 पार कर दिया। खाने का तेल ₹90 से बढ़ाकर ₹200 से ₹250 तक कर दिया। दाल’ के दाम ₹60 प्रति किलो से बढ़कर ₹150 किलो को पार कर गए।
पार्टी के दौरान छात्रों के बीच हुई जमकर मारपीट, दोनों तरफ से फेंके गए पेट्रोल बम