विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

चन्दौली

शोएब की रिपोर्ट चन्दौली/बी न्यूज़

चन्दौली: नियामताबाद विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सम्मान दिव्यांग विद्यालय अलीनगर से शनिवार को दिव्यांगजनों ने दिव्यांग मतदाता रैली निकाली। रैली को मुख्य अतिथि जिले के दिव्यांग स्वीप आइकॉन राकेश यादव रौशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली विद्यालय परिसर से निकलकर अलीनगर बाज़ार घूमते हुए पुनः विद्यालय में आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान दिव्यांग छात्र-छात्राएं ‘मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना है, अपना फर्ज़ निभाना है’ जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिले के दिव्यांग स्वीप आइकॉन राकेश यादव रौशन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर, 2022 तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, नाम में संशोधन कराने, नाम विलोपन आदि के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके लिए आयोग ने 12, 20, 26 नवंबर और 04 दिसंबर को अभियान की विशेष तिथि तय की है। अभियान की चौथी तिथि एवं विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर आज यह दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है। जिससे अधिक से अधिक दिव्यांग एवं सामान्यजनों तक यह जानकारी पहुंचे। राकेश रौशन ने आगे कहा कि जिन युवक-युवतियों की उम्र 01 जनवरी 2023 को 18 साल या इससे ऊपर हो जा रही है, वे भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

जिनकी उम्र 01 अप्रैल, 01 जुलाई या 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो जा रही है, वे भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग भी हमारे समाज का हिस्सा हैं, उन्हें सहानुभूति की नहीं बल्कि सहयोग की जरूरत है। सरकार की दिव्यांगों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका लाभ दिव्यांगजनों को लेना चाहिए।


विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सैयद सरफराज पहलवान ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराए बिना हमारे भारतीय नागरिक होने की पहचान अधूरी है। वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने पर ही हम मतदान का अधिकार प्राप्त करते हैं। इसलिए मतदाता सूची में नाम जरूर दर्ज कराएं। कार्यक्रम का संचालन संस्था की कोर्स कोऑर्डिनेटर पुष्पा कुशवाहा ने किया।

इस अवसर पर सपना सिंह, सुशीला प्रजापति, भावना सिंह, कमलेश कुमार, रौशन कुमार, राजकुमार, धनेश, फिनिश पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment