प्रतापगढ जनपद के पट्टी तहसील मे कोरोना वैक्सीनेशन के रिहर्सल के लिए दो सत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25-25 स्वास्थ्यकर्मियों को एसएमएस भेजकर बुलवाया गया था।
माननीय सांसद मेनका गांधी का 21 अक्टूबर को होगा जिले में आगमन
व्यापारियों की समस्याओं को लेकर आयोजित की गई बैठक – हमीरपुर
मंगलवार सुबह पट्टी सीएचसी की सफाई के बाद 9:30 बजे तक स्वास्थ्यकर्मी वहां पहुंच गए थे।
10:30 बजे नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह की निगरानी में फ्रीजर से निकालकर वैक्सीन आइस बॉक्स में रखी गई।
10:35 बजे उसे वैक्सीनेशन रूम में ले जाया गया। वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी वेटिंग रूम में अपनी आईडी लेकर खड़े थे।
पुलिसकर्मियों ने प्रत्येक लाभार्थी की आईडी देखने के बाद वेटिंग रूम में भेजा।
सबसे पहले 11:30 बजे डॉक्टर चंद्रभान यादव को डमी वैक्सीन लगाई गई।
वैक्सीन लगाने के बाद एएनएम ने उन्हें दूसरा इंजेक्शन 28 दिन बाद लगाए जाने की जानकारी दी।
इसके बाद सभी 50 स्वास्थ्यकर्मियों पर वैक्सीन का रिहर्सल सन किया गया।
जब इसके बारे में मीडिया कर्मियों ने नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा।
जो थोड़ी बहुत कमियां दिखी उसे दूर कर लिया जाएगा। सभी स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया।