शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के घर चोरी का प्रयास सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध चोर

सुल्तानपुर

सुलतानपुर। कोतवाली नगर स्थिति विवेकानंद में रहने वाले माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरिद्वार सिंह के घर चोरी का प्रयास किया गया।
हरिद्वार सिंह उतुरी स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को वह अपने गांव उघरपुर गए थे।
अगले दिन जब वह लौटे तो पाया कि उनके मकान के मुख्य दरवाजे ताला गायब है। अंदर के दरवाजे की भी कुंडी को तोड़ने का प्रयास किया गया था।
हालांकि जांच पड़ताल करने पर कोई सामान गायब नही मिला। उन्होंने अपने घर में सीसी कैमरा लगवा रखा है।

फुटेज देखने पर एक संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर रिकॉर्ड पाई गई। इस संबंध में पीड़ित की तरफ से तहरीर व सीसी फुटेज पुलिस को दे दी गयी है।
कोतवाल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment