शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एशोशियन की जानिब से तुराबखानी मे हुई बैठक

सुलतानपुर।

शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन की जानिब से तुराबखानी मे बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मौलाना असग़र नक़ी साहब ने की ब्लड डोनेट करने वालों को शील्ड देकर नवाजा़ गया इस बैठक में बाहर आए ओलमा इकराम ने अपनी बात रखी। शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी ने कहा की ये संगठन सभी गरीब मज़लूम के साथ है और इंसानियत का पैगाम देता है। शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक बहुत ही नेक काम किया एक सुलह करा के एक अच्छा पैगाम दिया। मुरादाबाद से आए मौलाना आसिफ अहमद साहब ने शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी की नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष को भी सम्मानित किया गया। मौलाना आसिफ अहमद साहब ने कहा कि शिया समाज एक समाज है जो हर क़ौम को साथ लेकर चलना है और इंसानियत का पैगाम देता है। रज़ी हैदर ने का कि में इस मुल्क के लिए अमन चैन की दुआ करते हैं। इस मौके पर पर मौलाना जीशान साहब, मौलाना सिब्तेन साहब, मौलाना कल्बे अब्बास साहब, मौलाना आज़म मेहंदी साहब और कई ओलमा इकराम मौजूद रहे। इस मौके पर संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष फज़ल रिज़वी फैज़, प्रदेश अध्यक्ष अलमदार हुसैन, जिलाध्यक्ष असग़र नक़ी, प्रदेश मीडिया प्रभारी हैदर नक़वी, जिला प्रभारी अली इमाम, जिला उपाध्यक्ष अमन सुल्तानपुरी, प्रदेश सदस्य मो० हुसैन, नगर उपाध्यक्ष सफदर, आलम सुलतानपुरी,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment