शौच को गया युवक अचानक हुई मौत

चंदौली

शोएब की रिपोर्ट चन्दौली/बी न्यूज़

चन्दौली: बबुरी क्षेत्र के नगई गांव निवासी युवक की रविवार को चंद्रप्रभा नदी में डूबने से मौत हो गई। वह शौच के लिए गया था। पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में समा गया। इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हादसे की जानकारी पाकर युवक की दादी बेसुध होकर गिर गईं। गांव में मातम पसर गया है। बबुरी थाना क्षेत्र के नगई गांव निवासी बाल किशुन की तीन पुत्रियां और एक पुत्र प्रद्युम्न था। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है।
बाल किशुन की पत्नी का निधन हो चुका है। बाल किशुन बेंगलुरू में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। घर पर पुत्र प्रद्युम्न (18) अपनी दादी गुजराती देवी के साथ रहता था। वह रिक्शा ट्राली चलाता था। रविवार की सुबह वह शौच के लिए गांव के बाहर गया।
चंद्रप्रभा नदी में पानी लेने के लिए उतरा तो उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया। कुछ लोगों ने देखा तो शोर मचाया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उसे नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। प्रद्युम्न की मौत की खबर सुनकर उसकी दादी बेसुध होकर गिर गईं।
पिता को सूचना दी गई तो अवाक रह गए। फोन पर कुछ बोल नहीं पाए पर बाद में पता चला कि कंपनी के मालिक ने विमान से उसे वाराणसी भेजने का प्रबंध कराया है।

Leave a Comment