संदिग्ध अवस्था मे कालीसिंध नामक नदी मे मिला युवक की लास

कोटा

कोटा के सांगोद मार्ग पर आजादपुरा व घानाहेडा गांव के बीच स्थित कालीसिंधी नदी मे पुरानी पुलिया के पास गुरूवार की सुबह एक अंधेड का शव पानी मे तैरता मिला ।

नमस्कार दोस्तो मैं दुर्गेश तिवारी आप सब देख रहे हैं B. News (सच वही जो हम दिखाये)

शव रस्सी के सहारे पुलिया से लटका हुआ था। शव के हाथ पैर भी रस्सी से बंधे हुये थे।

रस्सी पुलिया पर खड़ी मृतक की कार के स्टेरिंग से बंधी हुई थी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को बाहार निकलवाया और पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनो को शौप दिया ।

परिजनो की हत्या की आशंका पर पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि गुरूवार की सुबह नदी पर नहाने गये लोगो को पुरानी पुलिया के पास एक अंधेड का शव नजर आया ।

शव का हाथ पैर एक रस्सी से बधे हुये थे तथा रस्सी पुलिया के उपर खड़ी कार की स्टेरिंग से बधी हुई थी।

जानकारी होने के बाद यहा पर लोगो की भीड़ जुट गई । सूचना मिलने पर सांगोद पुलिस भी मौके पर पहुच गई और नदी मे तैर रहे शव को बाहर निकलवा कर आसपास गहनता से जांच की।

इसी दौरान शव की सिनाखत बालूखेडा निवासी कुंजबिहारि शर्मा के रूप मे हुई ।

बाद मे पुलिस ने परिजनो को सूचना देकर मौके पर बुलाया और शव की पहेचान करवाकर अस्पताल मे शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को शौप दिया ।

मामले मे परिजनो ने अज्ञात लोंगो पर हत्या की आशंका जताते हुये पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं । और उसकी जांच शुरू कर दि हैं।

Leave a Comment