चंदौली
शोएब की रिपोर्ट चन्दौली/बी.न्यूज़
चंदौली:चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत स्थित तहसील गेट के सामने समाचार पत्र विक्रेता (कर्मयोगी) रवि चंद्र गोड की पान व जनरल स्टोर की दुकान में ताला तोड़कर बीती रात अज्ञात चोरों ने नगदी सहित हजारों रुपए के सामान चुरा ले गए।
वहीं शुक्रवार की भोर में छत से ऊपर उतर कर रविचंद्र दुकान खोलने पहुंचा तो ताला टूटा देखकर सन्न रह गए। तत्काल इसकी जानकारी आसपास के लोगों तथा कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
बताते चलें कि तहसील मुख्यालय के सामने रविचंद्र गोड समाचार पत्र विक्रेता के साथ ही पान की दुकान और जनरल संबंधित सामानों को रखकर अपने परिवार की जीविकोपार्जन करता है।
गुरुवार की शाम रोज की तरह शाम को दुकान बंद कर के मकान के ऊपर छत पर खाना पीना खाकर सो रहे थे। देर रात चोरों ने मौका पाकर दुकान में लगा ताला तोड़कर घुस गए औरउसमें रखा 7000 हजार रुपए नगद और 40 सिगरेट के पैकेट, रजनीगंधा, पान मसाला सहित अन्य सामग्री पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
शुक्रवार की सुबह समाचार पत्र बेचने के दौरान पीड़ित पत्र विक्रेता ने अपना दुकान खोलने पहुंचा तो ताला टूटा देख कर सन्न रह गए। कोतवाली पुलिस जहां रात में गस्त कर रही है वही चोरों के हौसले भी बुलंद होते जा रहे हैं।
नगर में ताबड़तोड़ चोरी की हो रही घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। वहीपीड़ित रविचंद्र ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर चोरी की सामान बरामद करने खुलासा करने का मांग किया है।
पीड़ित ने बताया कि चोरों द्वारा कई बार ऐसे वारदात किए गए हैं।कोतवाल मुकेश कुमार ने कहा कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है आसपास के लगे सीसी कैमरे फुटेज की तहकीकात कर चोरों पर कार्रवाई की जाएगी।