उन्नाव
उन्नाव से व्यूरो महेन्द राज शुक्ल की रिपोर्ट बी न्यूज़
ग्रामीण जनजीवन के विकास के लिऐ हमारी सरकारों के द्वारा विभिन्न योजनाओं की धोषण़ाऐं की जाती हैं।मौजूदा चुनावी माहौल मे भी लगभग सभी राजनैतिक दलों के धोषण़ पत्रों मे लोक लुभावन वादों के साथ सर्व सुलभ बेहतर जन सुविधाओं को देने का न सिर्फ वादा किया जा रहा है।
जल ही जीवन है, जल के पुराने स्रोतो को जीवित करने हेतु वर्षा के जल का करें संचयन-जिलाधिकारी
बल्कि कुछ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तो छिटपुट हुए विकास कार्यों को अमोधास्त्र बना चुनाव रूपी वैतरण़ी पर करने मे भी लगे है,पर धरातलीय स्थितियां बिल्कुल विपरीत है।
विकास हेतु चलाई गई सरकारी योजनाएं धरातल पर आते आते या तो दम तोड़ देती हैं या महज सरकारी धन का दुरुपयोग साबित होती हैं।
ताज़ा मामला भगवंत नगर विधान सभा के विकास खण्ड़ बीघापुर के ग्राम खरझारा का प्रकाश में आया है।सर्व सुलभ स्वच्छ पेयजल के आभाव से ग्रसित ग्राम क्षेत्र मे ग्राम वासियों की माँग पर नव निर्वाचित प्रधान के प्रयासों द्वारा सौर उर्जा संचालित एक टंकी की स्थापना कार्यदायी संस्था उ.प्र.ज.नि के द्वारा की गई थी।
ग्राम वासियों की मानें तो करीब दो माह पूर्व स्थापित इस जल भंडारण संयंत्र से अब तक सिर्फ़ एक दिन ही जलापूर्ति की गई है वो भी जल पीने योग्य नहीं था। तत्पस्चात् तकनीकी लोगो द्वारा ग्राम वासियों को बताया गया कि मोटर जल गई है व अब चुनावी अधिसूचना के कारण़ आपूर्ति चुनाव परिण़ामो के बाद ही होगी।
राहुल गांधी ने अमेठी की भोली जनता का किया तिरस्कार – स्मृति ईरानी