प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में मंगलवार को उप जिलाधिकारी पट्टी धीरेंद्र प्रताप सिंह पट्टी तहसील क्षेत्र के गौशालाओं का निरीक्षण किया उमरडिहा स्थित गौशाला का निरीक्षण करने पर उसमें खामियां मिलने पर मौजूद संचालक को फटकार लगाई और गोदाम में भूसा पूर्ण रूप से भरने का निर्देश दिया और कहा कि किसी भी स्तर पर खामी मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
गौशालाओं में मवेशियों की सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक संसाधन है। उन सब का रखरखाव करना बहुत ही जरूरी है। उप जिलाधिकारी पट्टी इसके बाद मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया पट्टी स्थित देसी शराब की दुकान सदहा स्थित देसी शराब की दुकान अमरगढ़ में अंग्रेजी बियर की दुकान के सामने गंदगी दिखाई दिया।
जिस पर उन्होंने कार्यवाही के लिए निर्देशित किया इस दौरान उन्होंने पट्टी नगर में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाकर के लोगों को इसके संबंध में जागरूक करने का निर्देश दिया और कहा कि महामारी अभी पूरी तरीके से समाप्त नहीं हुई हमें सावधानी और सजग के साथ-साथ सचेत रहना होगा तभी महामारी से निपटा जा सकता है। और इसमें सभी लोगों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।