सर्दीयो के मौसम में ठंड से बचने के लिए हम गर्म कपड़ों की मदद से ख़ुद को ठंड से तो बचा लेते हैं, लेकिन अक्सर हम अपनी त्वचा खास तौर पर चेहरे की देखभाल बेहतर तरीके से नहीं कर पाते है।
जिससे हमारे त्वचा का निखार कम होने लगता है। और सर्द हवाएं हमारे चेहरे नमी को पूरी तरह से छीन लेती हैं, जिससे हमारा चेहरा रूखा और शुष्क हो जाती है।
इस ठंडी अपने चेहरे को बचाए ठंड से और अपनाए ये अनोखे नुक्से
कैसे करे अपने चेहरे की खास देखभाल
बात करे चेहरे के त्वचा की देखभाल की तो
गर्मी के मौसम के मुक़ाबले सर्दियों में आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने की ज़रूरत ज़्यादा होती है।
इसलिए चेहरे को अधिक मॉइस्चराइज़ करना चाहिए।
और सर्दी के मौसम में भी सनस्क्रीन लगाए बिना घर से ना निकलें।
चेहरे की नमी को अधिक समय तक बनाए रखने के लिए आप ऐलोवेरा, कोकोनट, शिआ बटर और हर्बल ऑयल्स का उपयोग कर सकती हैं।
और इसके साथ साथ त्वचा को मुलायम रखने के लिए आप अपने घर पर ही मॉइस्चराइज़िंग पैक तैयार कर सकती हैं।
जो बनाना बहुत ही सरल होता है। इसको बनाने के लिए दो बडे़ चम्मच दूध में एक चम्मच बादाम का पाउडर मिलाकर उसका पेस्ट बना लें।
और इस पेस्ट को दस मिनट तक चेहरे पर लगाए। और फिर इसके बाद अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो ले। यह पैक हर रात को सोने से पहले लगाए तो ज्यादा अच्छा होगा।
कैसे करे अपने होंठों की देखभाल
सर्दियों की शुष्क हवाओं का सबसे ज़्यादा असर महिलाओं के नर्म और मुलायम होंठों पर होता है।
जिसकी वजह से उनके होंठ फटने लगते हैं और रूखे हो जाते हैं।
अगर आप लोग चाहती हैं, इस सर्दियों में भी आपके होंठों की नमी बनी रहे तो आप अपने होंठों पर पेट्रोलियम जेली और विटामिन-ई युक्त लिप बाम का उपयोग करें।
होंठों को शुष्क होने से बचने के लिए रात को सोने से पहले नाभि में देसी घी लगा कर ही सोएं।
होंठों की नमी को लंबे समय तक बनाए रखने में यह उपाय भी काफ़ी असरदार है।
और यदि आपके होंठ कुछ ज़्यादा ही फट रहे हों तो कुछ दिनों के लिए लिपस्टिक का उपयोग न करें।
और इन सर्दियों में मैट लिपस्टिक या लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों को मॉइस्चराइज़ करना न बिल्कुल न भूलें।