प्रतापगढ
प्रतापगढ जनपद के पट्टी तहसील मे सर्राफ़ा व्यापारी की हत्या कर लूट की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
जिले की सीमा सील कर चेकिंग शुरू करा दी गई। बवाल की आशंका में जिला अस्पताल में कई थानों की फोर्स बुला ली गई।
- कोचिंग जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत
- दो हजार किमी से गांजे की तस्करी , एमपी की सीमा पर सीआईडी ने पकड़ा 100 किलो गांजा
घटनास्थल पर अंधेरा हो जाने के कारण घटनास्थल पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी बदमाशों की तस्वीर भी स्पष्ट नहीं आई है।
श्याम बिहारी गली में गुरुवार को सर्राफ की दुकान से 90 लाख के जेवर की लूट के तीसरे दिन भी लूट की बड़ी घटना से पुलिस बौखला उठी।
एसपी शिवहरी मीणा घटनास्थल पहुंच गए और पट्टी,रानीगंज,फतनपुर,कोहंडौर और अंतू सहित जिले के कई थानों की सीमा तत्काल सील करा दी गई।
बिना चेकिंग के किसी को नहीं जाने दिया जा रहा था। इससे कई जगह जाम लग गया, लेकिन पुलिस का आदेश था कि बिना चेकिंग के किसी को ना जाने दिया जाए भले ही कितनी देर तक जाम लगा रहे।
उधर जिला अस्पताल में व्यापारियों की भीड़ व आक्रोश देख कई थानों की फोर्स व पीएससी बुला ली गई थी।
रुकते ही अहमद के सिर में मारी गोली
रायपुर पुलिया के पास रुकते ही एक बदमाश ने अहमद के सिर में तमंचे से गोली मार दी।
अहमद बाइक से गिर पड़ा तो बदमाश मुस्तकीम से जेवर का बैग छीनने लगे। छीना झपटी के बाद भी मुस्तकीम ने बैग नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने तमंचे के मठिया से मारकर उसे घायल कर दिया।
- सघन चेकिंग अभियान
- बाइक न देने पर चाचा ने भतीजे को मारी गोली हुई मौत