कंधई थाना क्षेत्र के दीवानगंज चौकी अंतर्गत शीतलागंज कालूराम इंटर कॉलेज के आस पास शोहदों का आतंक
शीतलागंज से वीरमऊ माधव गांव के आस पास सड़क किनारे खड़े शोहदे छात्राओं पर कसते है व्यंग करते है छेड़खानी!
मिली खबर के अनुसार बता दे कि दिन सोमवार 22 फरवरी को किसी स्कूल की छात्रा से दोपहर लगभग 1 बजे विद्यालय गेट के बाहर कुछ शोहदे स्कूली छात्रा से किये थे छेडख़ानी विरोध करने पर दे रहे थे धमकी किये गाली गलौज
प्रदेश की सरकार बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन इस तरह बेटियां कैसे पढ़ेगी और आगे बढ़ेंगी
विद्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर कंधई थाना क्षेत्र की दीवानगंज पुलिस चौकी है लेकिन शोहदों को पुलिस से किसी प्रकार का भय नही!
इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में बेटियां व महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है
कंधई पुलिस विद्यालय के आस पास स्कूल समय पर विशेष ध्यान दे तो शोहदों में भय व्याप्त रहेगा और घटनाओं में रोक लग सकता है।।