Skip to content
प्रतापगढ़
जवान के बेटे ने पिता को शहीद का दर्जा देने की उठायी मांग,
50 लाख रुपये, एक सदस्य को नौकरी व सड़क नाम पर करने की भी उठायी मांग,
जूनियर बार के पूर्व अध्यक्ष विनोद पांडेय ने कहा कि सेना के जवानो की मौत पर न हो सियासत
शहीद सुधाकर सिंह की तरह श्यामलाल यादव को भी मिले शहीद का दर्जा ऐसा विनोद का कहना है
जेठवारा के पूरनपुर सुखऊपुर गांव के रहने वाले थे सूबेदार श्यामलाल यादव
- सिपाही की संदिग्ध मौत, आत्महत्या है या हत्या?
- अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप
4 जनवरी को ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत, शहीद सुधाकर सिंह व श्यामलाल यादव का गुरुवार को हुआ था अंतिम संस्कार,
शहीद सुधाकर के परिजनों को मिला 50 लाख, एक नौकरी व शहीद के नाम सड़क व पार्क,
- पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमला हो रही हत्याओं पर नाराज पत्रकारों ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन
- निकिता को इंसाफ दिलाने के लिए करणी सेना ने निकाला कैंडल मार्च : अमेठी
नगर के गोड़े गांव में सेना के जवान सुधाकर सिंह की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि का किया स्वागत, शहीद सुधाकर सिंह की तरह श्यामलाल यादव को भी मिले
अध्य्क्ष शिवपाल सिंह यादव ने सूबेदार श्यामलाल के परिजनों को एक लाख रुपये देने की घोषणा