सैकड़ों तादात में किसान हुए दिल्ली रवाना

एटा से निकलकर किसानों की पैदल यात्रा आज चौथे दिन हाथरस जनपद के गांव टोली से सिकंद्राराऊ पहुंची रास्ते में किसानों ने यात्रा का किया जबरदस्त स्वागत कल प्रातः 11:00 सिकंद्राराऊ से यात्रा प्रारंभ होकर गोपी के पास पहुंचेगी

आपको अवगत कराना है कि दिनांक 14 जनवरी 2021 को अखिल भारतीय किसान यूनियन की पैदल यात्रा चोथे दिन टोली से सुबह शुभारंभ हुई जिसका लालगडी, रतिभान पुर, उमरायपुर, मुगलगडी और अंत मैं सिकंद्राराऊ मैं आंदोलनकारी किसानों का उपस्थित किसान नौजवानों ने गर्मजोशी के साथ यात्रा कर रहे संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया अंत में जनपद हाथरस के गांव सिकंद्राराऊ पर पहुंची जहां पर सिकंद्राराऊ वासियों ने यात्रा में उपस्थित सभी किसान भाइयों का भोजन का प्रबंध किया।

सिकंद्राराऊ से कल प्रातः 11:00 बजे से पैदल यात्रा चलकर कल शाम को गोपी के पास विश्राम करेगी उक्त यात्रा के समय संगठन के पदाधिकारियों ने पूरे देश में चल रहे किसानों के आंदोलन के विषय में विस्तार से बताया और आंदोलन में निरंतर सहयोग करने की अपील की यात्रा को सफल बनाने के लिए किसानों से अधिक से अधिक समय निकालने की अपील की और बताया कि यह आंदोलन किसानों के लिए जीवन मरण का सवाल है इसको हर हाल में किसान बिरादरी के सारे लोगों को मिलकर के जीतना ही होगा। अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने कहा।

विनोद कुमार गौतम ब्यूरो चीफ आगरा मंडल

Leave a Comment