स्कूल जा रही छात्रा के साथ मनचलों ने किया छेड़छाड़ तहरीर मिलने पर भी पुलिस रही मौन

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत  एक गांव की एक छात्रा विद्यालय पढ़ाने जाती है तो उसके साथ सोहदे अश्लील हरकत करते है और फोन पर उसको उठा ले जाने की धमकी दे रहे हैं भयभीत छात्रा ने विद्यालय जाना बंद कर दिया ।

 

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के एक नाबालिक लड़की जो सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज बहुता मे कक्षा नौ की छात्रा है जब वह घर से स्कूल जाती तो उसको रास्ते में रोककर उसके साथ अश्लील हरकत करते हैं और फोन पर उसको उठा ले जाने की धमकी दे रहे हैं।

महिला के साथ हुई छेड़छाड़ अभी तक नहीं हुई कोई कारवाई

 

मामले की शिकायत पृथ्वीगंज चौकी पर छात्रा की मां ने की थी लेकिन पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की।

जिसके कारण सोहदे का हौसला बुलंद है। सोहदा राहुल पुत्र छठ्ठू निवासी ग्राम डेईडीह धौरहरा कोतवाली पट्टी फोन पर उसको उठा लेने की धमकी दे रहा है।

 

 जिससे भयभीत छात्रा ने विद्यालय जाना बंद कर दिया, उसकी पढ़ाई पूरी चौपट हो रही है पुलिस हाथ पर हाथ धरे तमाशा देख रही है।

विद्यालय जा रही छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास,

 

प्रतापगढ़ जनपद से दुर्गेश तिवारी की रिपोर्ट बी न्यूज़

Leave a Comment