स्मृति ईरानी ने अमेठी पहुंच कई जगहों पर शिलान्यास कर दी कई सौगाते

अमेठी

अमेठी की सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं जहा उन्होंने सबसे पहले तिलोई में बनने वाले बस अड्डे का भूमि पूजन किया।

भूमि पूजन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी ने तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि अभी उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में वह चाह कर भी जितना वोट उन्हें मिला था वह मुझे नहीं दिला सके।

अब बहन कहा है तो आने वाले चुनाव में उतना ही आशीर्वाद बहन को मिले जितना भाई के सर पर है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से 2024 के चुनाव का आगाज कर दिया। स्मृति ने कहा कि 2019 में जो आशीर्वाद कम रह गया है उसे आने वाले चुनाव में पूरा कर दिया जाए।

उसके बाद वहां से चलकर गौरीगंज में चल रही राम कथा में शामिल हुई जहां उन्होंने गुरु राम भद्राचार्य से आशीर्वाद लिया। वहां से चलकर उन्होंने अमेठी तहसील के जूनियर हाई स्कूल परिसर में बनने वाले डायट का शिलान्यास किया।

शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा अमेठी का एक सच यह भी है एक परिवार विशेष अपना एनजीओ चलाया करता था और सरकार का पैसा समूह के पास नहीं जाता था बल्कि उस एनजीओ में जाता था लेकिन उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आते ही अमेठी में 4000 समूहों को पैसा डायरेक्ट उनके खातों में मिलने लगा अब किसी राजीव गांधी फाउंडेशन में नहीं जाता अमेठी में सारे कल्याणकारी काम योगी जी की सरकार में प्रारंभ हो चुके हैं अब साथ ही खेल के मैदानों और मिनी स्टेडियमों की भी शुरुआत हो चुकी है जहां 9 युवकों को प्रशिक्षित कर देश का नाम रोशन करने का मौका मिलेगा इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया व अन्य योजनाओं में सिखों के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित किया।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Leave a Comment