स्वास्थ्य मिशन की धज्जियां उड़ाता सुल्तानपुर नगर पालिका।

 सुल्तानपुर

अंकित त्रिपाठी की रिपोर्ट बी न्यूज़

बी न्यूज़ रिपोर्ट का हुआ असर नगरपालिका की अवस्था के चलते निराला नगर सार्वजनिक शौचालय अधिकतर बंद ही रहता था। और वहां के कर्मचारी अव्यवस्था के चलते अनुपस्थिति रहते थे।

https://benews.in/city-and-states/uttar-pradesh/sultanpur-local-news-updates/7393/

26 जनवरी को भी शौचालय बंद था पुलिस लाइन में सभी उच्च अधिकारी उपस्थित थे आनन फानन में शौचालय तो खुलवा दिया गया पर उसके खुलते ही नगर पालिका के कार्यों की पोल खुल गई जहां पर कई दिनों से पानी की व्यवस्था नही  होने के कारण 25 दिनों से शौचालय का संचालन नहीं हो पा रहा है।

https://benews.in/city-and-states/uttar-pradesh/sultanpur-local-news-updates/9328/

 

वहां के कर्मचारियों द्वारा नगर पालिका को सूचित किया गया है।
न हीं स्वास्थ्य इंस्पेक्टर द्वारा निरीक्षण किया जाता है। नगरपालिका इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे वहां के स्थानीय लोगों को काफी असुविधा होती है। और लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में सरकार अपने स्वास्थ्य मिशन को कैसे सफल बनाएं।

Leave a Comment