हत्यारोपित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध तमंचा, पिस्टल, बन्दूक व भारी मात्रा में कारतूस किया बरामद

 

खबर अमेठी से है जहां मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के
अढ़नपुर गांव में बीते 10 जनवरी को एक व्यक्ति को तेज रफ्तार में बाइक चलाने से मना करने पर अपनी जान गवानी पड़ गई थी।

बाइक सवार को टोकना इतना नागवार गुजरा कि परिजनों के साथ असलहों व लाठी डंडों से मिलकर हमला कर दिया और गोली मारकर सत्येंद्र पांडेय की हत्या कर दी व कई घायल हो गए थे। हत्या के बाद सभी फरार हो गए थे। हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया जिसपर मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश सिंह ने कई थानों की फोर्स को शांति व्यवस्था में लगा दिया और टीम गठित कर हत्यारों को शीघ्र ही पकड़ने का आदेश दिया।

मुखबिर की सूचना पर मुसाफिरखाना पुलिस ने गाजनपुर दुवरिया गोमती नदी के पुल के पास से 4 अभियुक्तों को मय असलहों व कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त रघुनंदन सिंह व राजेंद्र सिंह शातिर अपराधी हैं जिनके खिलाफ 3 व 2 मुकदमे दर्ज हैं। बाकी दोनों परिवारी जन हैं जो इन्हीं के दम पर दबंगई करते रहे हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 01 अवैध पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर,01 तमंचा, 03 कारतूस 12 बोर, व 02 अदद एसबीबीएल बन्दूक, 36 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया है। इन गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Comment