“हर हाँथ मे कलम” मिशन की सफलता हेतु जन जागरण रैली

आज यातायात माह के 27 वे दिन पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी जी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे व क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात गौरव कुमार त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार द्वारा ग्राम कोरारी कला में अनाथ बेसहारा एवं ट्रेन में भीख मांगने वाले बच्चों को जीआरपी के आरक्षी रोहित कुमार द्वारा निशुल्क चलाई जा रही शिक्षण पाठशाला “हर हाथ में कलम”में उपस्थित होकर बच्चों को यातायात नियमों एवं कोविड-19 महामारी से बचाव के उपाय बताए गए। बच्चों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के लिए एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई एवं बच्चों ने जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखी पट्टियां लेकर जागरूकता रैली निकालकर आम जनमानस को जागरुक किया गया।

उन्नाव से ब्यूरो महेंद्र राज शुक्ला

Leave a Comment