हीरागंज. आरएसएस द्वारा चलाए जा रहे राम मंदिर समर्पण निधि अभियान के तहत रविवार को क्षेत्र के शुकुलपुर
से बाइक रैली निकाली गई !
आरएसएस के खंड कार्यवाह अभिषेक द्विवेदी बागी के नेतृत्व में निकली बाइक रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने राजापुर ,पटना ,महेशगंज , हीरागंज,झींगुर , लखपेड़ा , बाबागंज तक बाइक रैली निकाली और बाजार के लोगों और ग्रामीणों को राम मंदिर समर्पण निधि अभियान के बारे में जानकारी देकर अधिक से अधिक समर्पण निधि अर्पण करने की प्रेरणा दी !
इस दौरान जिला कार्यवाह शशि भूषण, मंडल अध्यक्ष बाबागंज अमरजीत सिंह ,बेनी माधव शुक्ल ,शिवाकांत पांडे राजू, द्विवेदी, कुलदीप नारायण तिवारी ,लवलेश ,गोविंद ,अवधेश समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे