खबर यूपी के अमेठी से हैं जहां एक अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्त एक तमंचा वर 3 कारतूस के साथ चोरी व लूट के 21 अदद मोबाइल फोन बरामद करने में पुलिस में सफलता पाई है।
मामला अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी शिवाकांत पांडे मय हमराह क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे, उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर प्लैटिना मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी ग्राम बेलन का पुरवा मजरे पुरवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को अंग्रेजी शराब के ठेके कठौरा के पास से शाम को गिरफ्तार किया उसके साथ में रहा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर व प्लास्टिक के झोले से 21 अदद चोरी/लूट के एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन तथा लूट के 600 रुपये व एक प्लैटिना मोटरसाइकिल बिना नंबर की बरामद हुई जिसके कागजात वह दिखा नहीं सका।
पूछताछ में अभियुक्त ने भागने वाले का नाम अरुण पुत्र तेजबहादुर उर्फ कट्टू नि0 गोसाईं का पुरवा मजरे टिकरहुआ थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी बताया।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया की 28 फरवरी 2021 को मैं व मेरे साथी अरुण ने हनुमान मन्दिर कठौरा के पास से एक महिला को तमंचा दिखाकर 01 रियलमी कम्पनी की मोबाइल तथा 1800/- रुपये छीन लिये थे व एक विवो कम्पनी की मोबाइल नशेमन होटल के सामने दुकान से चोरी किया था ।
मैं व मेरा साथी अरुण दोनों मिलकर मोबाइल की चोरी व छिनैती करते हैं व इसी से अपना खर्च चलाते हैं । अन्य मोबाइलों के बारे में पूछने पर विभिन्न स्थानों से चोरी व छिनैती करना स्वीकार किया।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि थाना प्रभारी शिवाकांत पांडे द्वारा यह एक अच्छा गुरुवर किया गया है जिसके लिए उनको व उनकी टीम को ₹5000 का पुरस्कार दिया जाता है।