42 लीटर अवैध शराब के साथ 11 अभियुक्त गिरफ्तार

चौरई

चौरई से मनोज यादव की रिपोर्ट बी न्यूज़

  • 42 लीटर अवैध शराब के साथ 11 अभियुक्त गिरफ्तार
  • होली त्योहार के पहले पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, शराब भट्टी और लहन को किया नष्ट
  •  होली पर हुड़दंग के मद्देनजर चौरई पुलिस ने कसी कमर
    होली पर हुड़दंग करने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर गुंडा गर्दी करने वालों पर होंगी सख्त कार्यवाही

चौरई में होली के त्योहार पर रंग में भंग करने के लिए अवैध शराब कारोबारी सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस ने इन कारोबारियों पर लगाम लगाने और धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की है। पुलिस ने चौरई थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए 11शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए शराब भट्ठियों को नष्ट किया है। पुलिस ने इस दौरान तकरीबन 42 लीटर अवैध शराब को भी बरामद किया है।

इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। होली के त्यौहार के चलते गांव में अवैध शराब कारोबारी सक्रिय हो जाते है। पुलिस ने इस दौरान देर रात छापेमारी करते हुए शराब कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की है। पुलिस ने इस दौरान कुंडा , सिरेगांव,खटकर , मोआरी , मड़ई , लोहरा , बाम्हणबाड़ा सहित इलाके के दर्जनों गांव मे पुलिस ने छापेमारी की है। पुलिस ने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से तकरीबन 42 लीटर अवैध शराब को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।

11 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान अलग अलग जगहों से 11 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस दौरान 1 शराब भट्टी को भी मौके पर नष्ट किया है और साथ ही लहन को भी मौके पर बरामद करते हुए नष्ट कराया है।इसी दौरान रात मे सघन वाहन चेकिंग, व ढाबा एवं खुले मे शराब पी रहे लोगो पर भी कार्यवाही की गईं. पुलिस का कहना है कि इन अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
‼️चौरई पुलिस के द्वारा थाना अंतर्गत दिनांक 06.03.2023 की गईं कार्यवाही निम्नानुसार :-

1- अप क्र. 224/23 धारा 34 a आब एक्ट जप्ती शराब कीमती 5030 रु
2- अप क्र. 225/23 धारा 34 a आब एक्ट जप्ती 18 पाव शराब कीमती 1620 रु
3- अप क्र. 226/23 धारा 34 a आब एक्ट जप्ती 18 पाव शराब कीमती 1220 रु
4- अप क्र. 227/23 धारा 34 a आब एक्ट जप्ती 10 लीटर कच्ची शराब कीमती 1000 रु
5- अप क्र. 228/23 धारा 34 a आब एक्ट जप्ती 18 पाव शराब कीमती 1260 रु
6- अप क्र. 229/23 धारा 34 a आब एक्ट जप्ती 20 पाव शराब कीमती 1800 रु
7- अप क्र 230/23 धारा 34 a आब एक्ट जप्ती 15 पाव शराब कीमती 1350 रु
8- अप क्र 231/23 धारा 34 a आब एक्ट जप्ती 16 पाव शराब कीमती 1120 रु
9- अप क्र 232/23 धारा 34 a आब एक्ट जप्ती 15 पाव शराब कीमती 1050 रु
10- अप क्र 233/23 धारा 34,36 आब एक्ट जप्ती 03 पाव शराब बिक्री रकम 270 रु
11- अप क्र 234/23 धारा 34 a आब एक्ट जप्ती 18 पाव शराब कीमती 1680 रु

Leave a Comment