फेसियल करने के नए तरीके, अब पार्लर जैसी खूबसूरती आप अपने घर पर पाएं

स्टेप बाई स्टेप गाइड :


तो देर किस बात की अभी आजमाएं घरेलू चीजों से बना प्योर एवं नेचुरल फेसियल

आज के टाइम में हर व्यक्ति सुंदर दिखना चाहता है, और सुंदर दिखने के लिए किसी न किसी नुस्खे को जरूर ट्राई करता है ।

उसी नुस्खों में से आज हम लेकर आए हैं, फेशियल करने के बेहतरीन तरीके, जिसे करके आप काफी सुंदर महसूस करेंगे ।

आपके चेहरे पर जितने भी दाग-धब्बे होंगे,ज्यादा से ज्यादा हट जाएंगे और आप पहले से ज्यादा खूबसूरत दिखेंगे।

फेशियल करने से चेहरे की सुंदरता तो बढ़ती ही है , साथ में उसके दाग-धब्बे भी हट जाते हैं और त्वचा में कसाव आता है । चेहरा चमकता हुआ नजर आता है।

यदि आप पार्लर नहीं जाना चाहती हैं तो आप आसानी से घर पर फेशियल बना सकती है, वो भी बिल्कुल आसान तरीके से।

घर पर फेशियल करने से केवल पैसे ही नहीं बचते, बल्कि आप साइड इफेक्ट से भी बचते हैं।
आपके चेहरे को कोई भी नुकसान नहीं होता है। घर पर बनाए हुए फेसियल का प्रयोग आप हर महीने कर सकते हैं बिल्कुल भी वह आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

तो देर क्यो? आइये शुरू करते हैं घरेलू चीजों से फेशियल बनाने और करने के शानदार तरीके

फेशियल करने की प्रत्येक नियम एक जैसे ही होते हैं वह चाहे होममेड फेशियल हो या पार्लर में किया जाने वाला फेशियल।

1– पहला स्टेप

इसमें आप बालों को अच्छी तरीके से बांधकर क्लिप लगा लेंगे। ताकि फेशियल करते समय आपके बाल मुंह पर आकर आपको डिस्टर्ब ना करें।

2– दूसरा स्टेप

यह स्टेप क्लींजिंग करने का होता है,जिससे चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी को हटाना होता है।

क्लींजिंग करते समय ध्यान रखें,कि चेहरे पर पहले से कोई भी क्रीम या मेकअप ना लगा रहे, नहीं तो इसका इफेक्ट कम हो जाता है।
क्लींजिंग करने के लिए हम बादाम,जोजोबा,ऑलिव आयल अच्छी तरीके से अपने चेहरे पर लगाते है।और गुनगुना पानी से कॉटन की सहायता से फेस को साफ कर लेते हैं।
क्लींजिंग करने से चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी और मेकअप अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं जिससे हमारा चेहरा साफ सुथरा दिखने लगता है।

3– तीसरा स्टेप

स्क्रबिंग फेशियल का तीसरा स्टेप होता है, स्क्रब करने से चेहरे के डेड सेल्स खत्म हो जाते हैं

आप घरेलू चीजों का प्रयोग करके भी स्क्रब बना हैं जैसे –

— स्क्रब बनाने के के लिए आप एलोवेरा जेल में एक छोटा पाउच कॉफी मिलाएंगे और आप अपने चेहरे पर लगाकर 2 से 5 मिनट के बाद साफ कर लेंगे।

Be news

— एक छोटा चम्मच शहद,एक छोटा चम्मच चीनी और एक छोटा चम्मच दूध अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन से मसाज करें, जैसे आप स्क्रब में करते हैं।

— एक छोटा चम्मच शहद ,एक छोटा चम्मच पिसा हुआ ओटमील और एक छोटा चम्मच ऑलिव आयल मिलाकर स्क्रब बना सकते हैं।

— एक छोटा चम्मच शहद, एक छोटा चम्मच पिसा हुआ बादाम और एक छोटा चम्मच पानी मिलाकर भी आप स्क्रबिंग कर सकते हैं।

स्क्रबिंग करने के बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेंगे। मुँह को थपथपा कर उस पर लगे पानी को सुखा लें।


स्क्रब को चेहरे से हटाने के लिए आप गीले कॉटन का भी प्रयोग कर सकते हैं।

4– चौथा स्टेप

चौथा स्टेप आपका फेशियल मसाज होता है इसके लिए दो विटामिन-ई के कैप्सूल दो चम्मच शहद और दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर होममेड फेशियल मसाज तैयार करें।
आप सर्कुलर मोशन से अगर, नहीं है तो आप अपने हाथों से अपने पूरे चेहरे पर मसाज कर सकती है।

5– पांचवा स्टेप

स्टीमिंग,पांचवा स्टेप आपका बेहद आसान और आपके चेहरे के लिए बहुत ही लाभदायक है।

आपके पास स्टीमर है तो ठीक है,नहीं तो आप एक भगोने में पानी गर्म करके तौलिए से ढक करके भी भाप ले सकते हैं।
जिससे आपके चेहरे के प्रत्येक रोम छिद्र खुल जाते हैं,जो फेस पैक लगाने से अच्छे से भर जाते हैं,और आपका चेहरा पहले से ज्यादा खूबसूरत दिखने लगता है।

यदि आप चाहे तो भाप लेने वाले भगोने में पिपरमिंट,पुदीना,गुलाब या गेंदे की पत्तियां भी डाल सकते हैं। इतना करने के बाद आप अपने चेहरे को थपथपा कर सुखा लें।

6– छंठा स्टेप

भाप लेने से जब आपके चेहरे पर सारे रोमछिद्र खुल जाते हैं,तो उसमें से गंदगी निकालने के लिए मास्क लगाएं।
घर पर ही आप अलग अलग तरीके के होममेड फेस पैक तैयार कर सकते हैं।

ड्राई स्किन के लिए–

एक बड़ी चम्मच शहद में एक मसले हुए केले को मिलाकर अपने फेस पर अप्लाई करें।

कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए–

1 बड़े चम्मच शहद में एक बड़ा चम्मच एलोवेरा मिलाकर भी आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं,जो आपके चेहरे को गोरा और सॉफ्ट बनाने में मदद करेगा।

ऑयली स्किन के लिए–

एक छोटी चम्मच शहद में एक छोटा चम्मच कॉस्मेटिक क्ले को मिलाकर अपने चेहरे पर फेस पैक बनाकर लगाएं।

आप इस फेस पैक को 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाए रखें। उसके बाद साफ पानी से अपने मुंह को धुल ले। और अपने चेहरे को सूती कपड़े से पोछ कर सुखा ले।

7— सांतवा स्टेप

इसके बाद आप अपने चेहरे पर टोनर लगाएं। जिसके लिए आप, एक बड़ा चम्मच एप्पल सीडर विनेगर में एक बड़ा चम्मच पानी मिलाएं या
1 बड़े चम्मच गुलाब जल में एक बड़ा चम्मच पानी मिलाएं। और अपने पूरे चेहरे पर लगा ले।

8— आँठवा स्टेप

आपका लास्ट स्टेप माइस्चराइजर का होता है,इसके साथ ही आपका फेशियल कंप्लीट हो जाता है
माइस्चराइजर के लिए आलमंड डायल,आर्गन आयल,जोजोबा आयल या एलोवरा लगा सकते है।

1 thought on “फेसियल करने के नए तरीके, अब पार्लर जैसी खूबसूरती आप अपने घर पर पाएं”

Leave a Comment