आगरा
आगरा से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |
मुजफ्फरनगर जिले के खतौली के पास एनएच 58 पर सड़क हादसे में आगरा के ताजगंज क्षेत्र के 12 कावड़िये घायल हो गए दो गंभीर रूप से घायल कावड़ियों को मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया | अन्य का खतौली के एक निजी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है |
मिली खबर के अनुसार आपको बतादे की यह मामला आगरा के ताजगंज क्षेत्र के लकावली कलात खेडिया और मोहल्ला लोहाघाट के कावड़िये मिनी ट्रक में सवार होकर कावड़ लाने हरिद्वार जा रहे थे |
दिल्ली देहरादून हाइवे पर खतौली में सठेडी कट के पास उनके वाहन का पिछला टायर पंचर हो गया | जिससे ट्रक बीच सड़क पर पलट गया | आगरा के 12 कावड़ियें घायल हो गए मुजफ्फरनगर के एसपी (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने बताया की घायल कावड़ियों को वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुचाया गया |
घायल कावड़ियों के बारे में सीओ राम आशीष यादव ने बताया की हादसे में दीपक पुत्र राम सेवक निवासी कलाल खेडिया आगरा,रवि पुत्र थान सिंह निवासी कलाल खेडिया आगरा,श्री राम पुत्र रोशन लाल निवासी कलाल खेडिया आगरा,संजू पुत्र भरत निवासी आगरा,मोहित पुत्र कलावा निवासी लोहागढ़ लकावाली आगरा,|
दीपक पुत्र कान्हा ,आकाश पुत्र मान सिंह, मनोज पुत्र सिफ सिंह , सनी पुत्र मंगल सिंह , अशोक पुत्र राजाराम , आदित्य सभी निवासी लोहागढ़ कलवाली आगरा घायल हुए है |