मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से आर.के. अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज
एमपी के बैतूल जिले से एक सडक हादसा सामने आया जिसमें एक यात्री बस, सडक पर खड़े डंपर से पीछे से जा टकराई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसमे ड्राइवर, क्लीनर के अलावा एक यात्री शामिल है। जबकि बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आई है। सभी घायलों को डायल हंड्रेड से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी में गुणवंत बाबा मंदिर के पास बीती रात यह हादसा हुआ। जिसमें एक बस, डंपर से जा टकराई। यह बस भोपाल से छिंदवाड़ा जा रही थी।
जब इस हादसे की सूचना सारणी, पाथाखेड़ा पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने बस की स्टेरिंग में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाल कर डायल हंड्रेड की मदद से अस्पताल पहुंचाया। गया वही गम,गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफेर किया गया|
इस मामले में टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि जहां हादसा हुआ है। वहां अंधेरा था। जिससे पीछे से आ रही बस को सामने खडा डंपर ठीक से दिखाई नहीं दिया। जिससे यह घटना घटित हुई हे फिलहल पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना षुरू कर दी है।