एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार तेरह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश

हमीरपुर

हमीरपुर से रऊफ उददीन की रिपोर्ट बी न्यूज़

मामला जनपद हमीरपुर के कस्बा मौदहा के अरतरा का है जहा अरोपी जयकरन पुत्र बड़कू उम्र (42)वर्ष अरतरा का निवासी है पीड़िता रूबी उम्र 13 वर्ष पिता का नाम परम लाल निवासी अरतरा के है अरोपी ने खेत पर जाती पीड़िता के बोतल मारकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की पीड़िता ने किसी तरह अपने आप को छुड़ाकर घर की तरफ भागी और घर आकर अपने पिता से रो रो कर सब बताया पिता ने न्याय के लिए कोतवाली की लगाई गुहार लेकिन आरोपी 151 पर बेल कराकर छूट गया और और प्रशासन से भी न्याय ना मिलने पर पीड़िता के परिवार का मनोबल टूट गया

जब यह मामला भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पता चला तो उन लोगों ने पीड़िता के परिवार का हौसला बढ़ाया और न्याय के लिए सीओ के पास दर्ज कराया मामला पीड़िता से पूछा गया कि क्या हुआ है बेटा तो वह रोने लगी और उसका दिल बस इंसाफ मांग रहा था उसने रोते-रोते सारा मामला बताया पीड़िता के परिवार ने जब सीओ के पास मामला दर्ज कराया सीओ ने आश्वासन दिया कि आरोपी पर हमारा प्रशासन जल्द ही कड़ी कार्यवाही करेगा

अगर जल्दी ही कोई कार्रवाई नहीं होती है तो भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम पीड़िता के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कोतवाली का घेराव करेंगे

Leave a Comment