चौरई
चौरई मनोज यादव की रिपोर्ट बी न्यूज़
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में बारात लेकर पहुंचे पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी और विधायक सुजीत सिंह चौधरी नवदंपति को दिया आशीर्वाद |
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह भाजपा सरकार की अनूठी पहल |
142 जोड़े परिणय बंधन में बंधे ।
चौरई विकासखंड अंतर्गत जनपद पंचायत चौरई द्वारा नगर के दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी व विधायक सुजीत चौधरी जी शामिल हुए ।
पूर्व विधायक श्री दुबे ने गाजे बाजे के साथ बारात लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे । जंप अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी, जंप उपाध्यक्ष शैलकुमारी कमलेश वर्मा, नपा अध्यक्ष पूर्णिमा शरद जैन , नपा उपाध्यक्ष सिरपत नायक समेत सभी जनपद सदस्य, सभी पार्षदों एवं महिलाओं, बच्चों और बड़े जन-समुदाय द्वारा उत्साहपूर्वक पुष्प-वर्षा कर बारात की अगुवानी कर स्वागत किया ।
पूर्व विधायक श्री दुबे ने कार्यकम को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश के सेवक शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार गरीब वर्ग कल्याण के लिए संकल्पित है भाजपा सरकार ने बिना जाति धर्म का भेद किए कन्याओं की शिक्षा से लेकर विवाह तक का भार उठा लिया है। योजना के शुरू होने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को अपनी कन्याओं के लिए परेशान नहीं होना इस महत्वाकांक्षी योजना के लागू होने के बाद अब बेटियां बोझ नहीं, बल्कि परिवार का खेवनहार होंगी । यह भाजपा सरकार की अनूठी पहल है ।
गायत्री परिवार के आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 140 जोड़े परिणय बंधन में बंधे। साथ ही 2 मुस्लिम जोड़े का भी निकाह हुआ ।
पूर्व विधायक श्री दुबे व विधायक सुजीत सिंह चौधरी अन्य जनप्रतिनिधियों ने वर वधु को शासन के उपहार भेंट किया और विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर सुखद दांपत्य जीवन की मंगलकामनाएं की ।
अतिथियों का स्वागत तहसीलदार कुणाल राउत ने किया एवं कार्यक्रम का आभार जंप सीईओ नीलम रायकवार ने की । कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरपाल इनवाती, जंप अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी, जंप उपाध्यक्ष शैलकुमारी कमलेश वर्मा, नपा अध्यक्ष पूर्णिमा शरद जैन, नप अध्यक्ष दानसिंह ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष सिरपत नायक, नप उपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल|
कमलेश वर्मा, गोलू नागरे, शैलेंद्र रघुवंशी, रामदयाल व्हटवार, सुरेश शर्मा , शरद खंडेलवाल, श्याम ठाकुर, रामगोपाल चौरसिया, जगदीश चौबे, संजय सुकांत, सुरेंद्र सोनी, दीपक दुबे, राजेश शर्मा, धर्मेंद्र पटेल, दिलीप बंटू चौहान, अनिल रघुवंशी, गुड्डू पटेल, जितेंद्र गौतम, सारंग रघुवंशी, महेंद्र वर्मा, लक्ष्मी इनवाती, नीलू निर्मलकर, अनुसुइया सोनी, कुलदीप उईके, मोहनसिंह वर्मा, मनोज लिल्हारे, सरिता दीपक वर्मा, रहेश वर्मा, नरेश पचकोडी, टीकाराम वर्मा, दिनेश वर्मा, शिवकुमार धुर्वे, तीर्थराम धुर्वे, दीपक वर्मा, डा धनेंद्र वर्मा, घनश्याम पवार|
जितेंद्र सोनी, कलाम मंसूरी, सुमरन साहू, प्रीतेश दुबे, अनिल शर्मा, अज्जु चौरसिया, डालचंद चौरसिया, नोखे श्रीवास, संजय वर्मा, अतुल दुबे, विकास शर्मा, आशुतोष रघुवंशी, शुभम रघुवंशी, राजाराम वर्मा, पंकज साहू, अभिषेक विश्वकर्मा समेत सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे |