हर इंसान की खूबसूरती उसके चेहरे से होती है वह सोचता है कि उसके चेहरे पर दाग-धब्बे, पिंपल्स,तिल-मस्से यह सब बिल्कुल भी ना हो।
जिनके चेहरे पर यह सारी प्रॉब्लम्स आ जाती हैं, वो उन्हें दूर करने के विधिक तरीके अपनाते है।
तिल-मस्सा होना कोई आम बात नहीं है। यह प्रकार की बीमारी भी होती है।
कभी-कभी तो ऐसा देखने को मिलता है, कि इसकी संख्या काफी हो जाती है,और चेहरा देखने में भद्दा लगने लगता है। जिससे खुद का चेहरा खुद को ही देखने में बहुत बुरा लगता है।
बीमारी कोई भी हो,हर बीमारी का कोई ना कोई इलाज जरूर होता है। उसी प्रकार तिल-मस्सों का भी इलाज मुमकिन है।
तो आइए देखते है, तिल-मस्सों को दूर करने के बेहद शानदार उपाय
चेहरे के किसी भी भाग पर तिल और मस्से हो जाते हैं तिल वा मस्से होने के कोई खास जगह नहीं होती है।
यह कहीं भी हो सकता है पर चेहरे पर जब हो जाता है तो चेहरा देखने में कुछ ज्यादा ही बदसूरत लगता है।
कुछ जगह तो तिल देखने में अच्छे लगते हैं। पर अधिक जगह पर यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता।
तिल वा मस्से दूर करने के उपाय–
1- दो कागदी बादाम की गिरी, थोड़ी सी खसखस और थोड़ी सी बादाम,गुलाब की पंखुड़ियां मिलाकर भली-भांति पीस लें।
यह लेप चेहरे व गर्दन पर आहिस्ता-आहिस्ता रगड़िये और थोड़ी देर बाद पानी से धो दें।
ऐसा कई बार करने से आपके शरीर पर हुए तिल मस्से जल्द ही खत्म हो जाएंगे।
2- साबुत धनिया पीसकर लगाने से तिल गायब हो जाते हैं। तो आप इसका उपयोग तिल-मस्से को दूर करने में कर सकते हैं।
3- चुकंदर के पत्ते में शहद मिलाकर लगाते रहने से तिल या मस्सा दूर हो जाता है।
4- सिरके में सीप की राख मिलाकर मस्से पर लेप करने से मस्से की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
5- घोड़े की पूंछ के बाल बांध कर देखें। इससे भी मस्सा अपने आप गिर जाता है।
मस्सों को दूर करने के लिए होम्योपैथिक का प्रयोग किया जाना चाहिए। अंग्रेजी दवा लेने से नुकसान भी हो सकता है।
तो देर किस बात की जल्द ही आजमाएं।